Corona Brekingछत्तीसगढ़जशपुर
ब्रेकिंग न्यूज जशपुर:- आयुष विभाग का डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव…जिले में आज मिले 6 कोरोना पॉजिटिव
ब्रेकिंग न्यूज जशपुर:- जशपुर जिले में आज कोरोना वायरस के 6 मरीजो की फिर से पुष्टि हुई है।खास बात ये है कि इन 6 मरीजो में से एक आयुष विभाग फरसाबहार का एक डॉक्टर भी है ।डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से न केवल स्वास्थ विभाग बल्कि पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया है।डॉक्टर में कोरोना पोजिटिव होने की पुष्टि जशपुर सीएमएचओ पी सुथार ने की है। आज जिले में पाये गए कोरोना के कुल 6 मरीजो में से डॉक्टर सहित 4 अकेले फरसाबहार से है जबकि 1 कुनकुरी और 1 कांसाबेल से हैं । जिले में 6 कोरोनो पोजिटिवो के मिलने के बाद अब मरीजों की संख्या 104 हो गई है, जिसमें 57 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं और एक्टिव केस 47 है।