Corona Brekingजशपुर
ब्रेकिंग न्यूज जशपुर:- जशपुर जिले में फिर मिले साढ़े आठ वर्षीय बालक सहित 3 कोरोना पॉजिटिव
ब्रेकिंग न्यूज जशपुर:-जशपुर जिला में कोरोेना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जशपुर जिला में आज फिर 03 कोरोना मरीज मिले हैं। इसी के साथ जशपुर जिला में एक्टिव मरीजों की संख्या 58 पहुंच गई है। जशपुर जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जशपुर जिले में दुलदुला के चटकपुर में 01, एवं फरसाबहार से 02 कोरोना संक्रमित मिले है,जिसमें फरसाबहार के लकराघराह में साढ़े आठ साल का बच्चा है और एक महिला जिसे फरसाबहार क्योरण्टायन सेंटर में रखा गया है,जिनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। यह सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे जिनका रिपोर्ट आज पॉजिटिव आया है, सभी मरीजों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजने की प्रक्रिया जारी