अंबिकापुर के व्यवसायी को दुकान में घुसकर जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग , चार आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर के टाइल्स व्यवसायी को दुकान में आकर जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग करने वाले चार आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं,आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल एवं घटना मे प्रयुक्त अर्टिगा वाहन बरामद किया गया है. अंबिकापुर के एमजी रोड स्थित रवि मार्बल अंबिकापुर के संचालक शेखर अग्रवाल ने 03 जनवरी कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 02/01/25 के 11:00 बजे 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अर्टिगा चार पहिया वाहन से प्रार्थी के दुकान रवि मार्बल में आकर आरोपियों द्वारा अपने मोबाइल नंबर से प्रार्थी के मोबाइल पर मिस कॉल कर अगले दिन वापस पुनः आने की बात बताकर अपने आदमी कों छुड़ाने के लिए रकम की मांग करते हुए भय दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर डरा धमका कर 10 लाख रूपये की मांग किया गया एवं उक्त रकम नही देने पर गोली मारने की धमकी दिया गया हैं, जो पुनः आरोपियों द्वारा प्रार्थी कों व्हाट्सएप कॉल कर पुनः धमकी देकर जबरन पैसा वसूलने का बात किया गया हैं, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 12/25 धारा 308(5) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी द्वारा पेश करने पर आरोपीयों द्वारा किये गये मोबाइल से मिस कॉल एवं कॉल का स्क्रीनशाट की छायाप्रति जप्त किया गया, साइबर सेल से तकनिकी सहायता प्राप्त कर उदयपुर के पास से आरोपियों की घेराबंदी कर अर्टिगा कार से चार लोगों को हिरासत मे लेकर पुछताछ किया गया, जो आरोपियों द्वारा अपना नाम *(01)अजय पिता राजवीर लोहार उम्र 23 साल साकिन भगवतीपुरा थाना लााखनमाजरा जिला रोहतक हरियाणा (02) मन्नु पिता श्री कृष्णा लोहार उम्र 27 साल साकिन छिछलाना तहसील गोहाना थाना बड़ोंदा जिला सोनीपत हरियाणा (03) मनीष सिंह उर्फ़ बाबा पिता कश्मीर सिंह उम्र 27 साल सा० खिलोई थाना सदर रोहतक हरियाणा (04) प्रवीण पंचाल पिता चंद्रभान उम्र 40 साल साकिन करोंथा थाना रोहतक सदर जिला रोहतक हरियाणा* का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताये कि दिनांक 31/12/24 को आरोपीगण मनेन्द्रगढ़ रोड़ स्थित एक होटल में आकर रुके इसी दौरान आरोपियों द्वारा पूर्व में सीतापुर के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों से मिलने जेल गए जहां पर जेल में बंद विजय नामक आरोपी द्वारा बताया गया कि शेखर अग्रवाल काफी डरपोक है उसे कुछ पैसा हमारे जमानत के लिए मिल सकता है कि आरोपीगण दिनांक 2/1/25 के सुबह 11:00 बजे शेखर अग्रवाल के दुकान पहुंचकर अपने अन्य साथियो कों जेल से रिहा कराने के लिए जमानत कराने शेखर अग्रवाल को धमका कर जबरन वसूली की घटना को अंजाम दिया हैं, घटना में तीन आरोपी शेखर अग्रवाल प्रार्थी को धमका कर पैसा वसूलने उनके टाइल दुकान गए एवं एक अन्य आरोपी अर्टिगा कार नंबर HR/46/E/8466 में बैठकर अन्य आरोपियों का इंतजार कर रहा था, पूर्व में थाना सीतापुर के प्रकरण मे जेल मे निरुद्ध आरोपियों द्वारा भी प्रार्थी को धमका कर कुल 50 हजार लेने की जानकारी सामने आई हैं, उक्त सम्बन्ध मे पुलिस टीम द्वारा तस्दीक की जा रही हैं, आरोपियों द्वारा घटना दिनांक को प्रार्थी के दुकान जाकर 10 लाख रूपये की मांग करना एवं उक्त रकम नहीं देने पर प्रार्थी एवं उसके परिवार वालों कों हत्या करने की धमकी देना स्वीकार किया गया, पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं चार पहिया वाहन अर्टिगा क्रमांक एचआर/46/ई/8466 कुल किमती मशरुका 10 लाख रुपये बरामद किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता है . कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक मनीष सिंह, जितेश साहू, अशोक यादव, रमेश राजवाड़े, सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, राहुल सिंह, अमित विश्वकर्मा, अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह सक्रिय रहे।