कांग्रेस कार्यकर्ता अपने ही सरकार और स्थानीय विधायक से नाराज……बैठक में छलका दर्द……देखें वीडियो
बलरामपुर -भले ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया हो, लेकिन खुद कांग्रेस के कार्यकर्ता ही कांग्रेस सरकार और विधायक से नाराज हैं, उन्हें भूपेश सरकार के डेढ़ साल पूरा होने के बाद भी नहीं लगता कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, ऐसा हम नहीं कह रहे बलरामपुर से आया हुआ एक वीडियो यही बयां कर रहा है, आइए पहले वीडियो दिखाते हैं ..कार्यकर्ताओं का छलकता हुआ दर्द…
यह वीडियो है छत्तीसगढ़ के बलरामपुर की.. दरअसल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष का पहला दौरा शंकरगढ़ में था इस दौरान जिला अध्यक्ष भी पहली बार कार्यकर्ताओं से मिलने बेताब थे और कार्यकर्ता भी बेसब्री से इस दिन का इंतजार कर रहे थे कि कब वे अपने अंदर भड़क रहे क्रोध को प्रकट कर सकें …बहरहाल कार्यकर्ताओं को मौका मिला और कांग्रेस की अंतर कलह और गुटबाजी के पिटारे को उन्होंने जिला अध्यक्ष के सामने परोस डाला।
जिला अध्यक्ष भी जिस जोशीले अंदाज से कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे हुए थे उसके बाद कार्यकर्ताओं के बातों को सुनकर वह भी सन्न रह गए क्योंकि कांग्रेस के अंदर हो रही अंतर कलह कि उन्हें तनिक भी जानकारी नहीं थी.. बहरहाल छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार को डेढ़ साल जरूर बीत गया सीएम रैंकिंग में भी वह दूसरे पायदान पर आ गए…लेकिन ब्लॉक स्तर का कार्यकर्ता आज भी कांग्रेस की सत्ता रहते हुए खुद को सत्ता हीन समझ रहा है.. यही नहीं क्षेत्रीय विधायक से भी कार्यकर्ता काफी नाराज हैं आइए आपको एक बार फिर से सुनाते हैं कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के सामने कैसे अपना दर्द जाहिर किया है..
कार्यकर्ताओं की बातों को सुनने के बाद जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कार्यकर्ताओं में गलतफहमी भी है.. विधायक जी से जो नहीं मिल पाते हैं वही नाराज हैं सभी को कोशिश करना चाहिए की क्षेत्र में आने के बाद सूचनाएं आदान प्रदान करें।