रायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल में ही पुलिसकर्मियों द्वारा आम जनों के साथ किए गए दुर्व्यवहार को गंभीरता से लिया है और उन्होंने संबंधित पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस महानिदेशक को दिए हैं ।मुख्यमंत्री ने कहा है कि पुलिस का व्यवहार आम नागरिकों से सम्मानजनक और सहानुभूति पूर्वक होना चाहिए ।मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने राज्य के सभी रेंज पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि पुलिसकर्मियों द्वारा आम जनों से दुर्व्यवहार करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। श्री अवस्थी निरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों क पुलिसकर्मियों पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए है । श्री अवस्थी ने कहा है कि इस प्रकार के मामलों कारण पुलिस विभाग में लंबे समय से मेहनती और ईमानदार पुलिसकर्मियों की सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है और पुलिस नकारात्मक छवि जनता के सामने आती है उन्होंने कहा कि प्रदेश में यदि की किसी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी ने किसी भी आम व्यक्ति से दुर्व्यवहार किया तो उसे तत्काल निलंबित करते हुए आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। पुलिस महानिदेशक ने पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को यह भी निर्देशित किया कि हाल में ही घटित इस प्रकार के प्रकरणों पर विभागीय जांच कर तत्काल कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा वसूली के सवाल पर भड़के प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल.. पत्रकारों को दे डाली मानहानि का केस दर्ज करने की धमकी
1 week ago