पत्रकार बिनोद शुकला के चचेरे भाई प्रमोद शुकला कि तमिलनाडु में ट्रेलर चालक की मौत, टेलर से लकड़ी उतारते समय गिरा बोटा नीचे दब गए ट्रेलर चालक प्रमोद शुक्ला कि मौत, रविवार को शव पहुंचा घर मैं आए हुए लोगों की आंख हुई नम
कोरबा । रिसदी निवासी शिव दत्त शुक्ला जेष्ठ पुत्र प्रमोद शुक्ला की तमिलनाडु में हादसे में जान चली गई पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद रविवार को एंबुलेंस घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया पैतृक गांव मिर्जापुर ड्रमंड गंज थाना क्षेत्र के नदौली गांव शिवदत्त शुक्ला के 35 वर्षीय पुत्र प्रमोद शुक्ला तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई ट्रेलर चालक का काम करते थे वह ट्रेलर पर लकड़ी का बोटा लाद कर चेन्नई से लगभग 400 किलोमीटर दूर कोटटाठुर गए थे वहां लकड़ी उतारते समय बोटा गिर गया और टेलर चालक प्रमोद शुकला उसके नीचे दब गए जब तक लोग मदद करते तब तक मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया ।
तमिलनाडु से शुक्रवार पोस्टमार्टम के उपरांत शव वाहन तमिलनाडु से निकली है और गृह ग्राम रविवार सुबह 8:00 नदौली घर पहुंचते ही उनकी पत्नी निशा शुक्ला ने दहाड़ मार कर रोने लगी प्रमोद शुक्ला के 2 पुत्र हैं आलोक ढाई वर्ष अभय 7 वर्ष का है