
पोड़ी मोड़-प्रतापपुर। विकासखंड प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम दूरती के खदरापारा में तेज बारिश के बीच गाज की चपेट में आने से उपसरपंच पति पेड़ के नीचे मूर्छित होकर गिर पड़ा। जहां परिजनों के द्वारा उसे पुरानी परंपरा के अनुसार गोबर में गाड़ उसका इलाज किया जा रहा था, काफी प्रयास के बाद जब हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो परिजन के द्वारा उसे भटगांव हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उसकी मौत हो गई।
प्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम दूरती में दोपहर डेढ़ बजे के करीब चिलचिलाती धूप के बीच अचानक से आकाश में घनघोर बादल छा गए एवं कुछ देर में तेज बारिश शुरू हो गई। इसी बीच गांव के उपसरपंचपति छतरलाल यादव चुनाव जीतने के उपरांत लॉकडाउन होने की वजह से खोपा धाम में मनौती को पूरा नहीं कर पाया था। आज सुबह खोपा देवता को प्रसन्न कर मनौती में माने बकरा का पूजा करके घर लौटा था। घर से कुछ ही दूरी पर आम बगीचा में अपने सहयोगी एवं परिजनों को निमंत्रण दे भोजन बनवा रहा था। तभी अचानक से आकाश में तेज गर्जना के साथ बिजली चमकने लगी एवं देखते ही देखते कुछ ही क्षण पश्चात आम के वृक्ष में गाज गिर पड़ा। जिसकी चपेट में आने से उपसरपंचपति बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। पास में ही खाना बना रहे लोगों के द्वारा तत्काल उसे उठाकर पुरानी परंपरा के मुताबिक उसे गोबर मे गाड़ कर इलाज किया जाने लगा। एक घंटा बीत जाने के बावजूद उसकी हालत में सुधार नहीं होता देख परिजनों के द्वारा वाहन से भटगांव अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना को लेकर गांव शोक का माहौल है।