छत्तीसगढ़सरगुजा संभागसूरजपुर
लाइवलीहुड कॉलेज कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित….. सूरजपुर लाइवलीहुड कॉलेज क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे एक प्रवासी मजदूर की रिर्पोट र्पॉजिटिव
सूरजपुर पर्री स्थित सूरजपुर लाइवलीहुड कॉलेज क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे एक प्रवासी मजदूर का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सूरजपुर कलेक्टर ने पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है।
ज्ञात हो कि लाइवलीहुड कॉलेज सूरजपुर को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। जिसमें प्रवासी मजदूर सहित बाहर से आए अन्य लोग भी रह रहे हैं। इनमें से कुछ लोगों का क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा होने वाला था, तभी एक मजदूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब प्रशासन द्वारा इस क्वॉरेंटाइन सेंटर के सभी लोगों का पुनः टेस्ट कराया जाएगा और रिपोर्ट आने तक इन प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन में ही रहना होगा। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है की प्रशासन द्वारा इन सभी का परीक्षण अगले हफ्ते कराने की बात कही जा रही है ।