कोयलांचल नगरी भटगांव क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय सहित अन्य खदानों के कार्यालयों में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन.. महाप्रबंधक ने कार्यालय परिसर में ध्वजा रोहण व पौधारोपण कर अधिकारी- कर्मचारियों को दिलाई शपथ
पोड़ी मोड़-प्रतापपुर।महाप्रबंधक एसएम झा ने कार्यालय परिसर मे पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने का संदेश देते हुए कहा कि, पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण कर लोगो को जागरुक करना हर किसी का कर्तव्य है, केवल पर्यावरण दिवस ही नही बल्की हमेशा ही पौधारोपण कर सभी लोगो को पर्यावरण को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए आगे कहा कि क्या चित्र पर्यावरण को सुरक्षित रखना हमारा उद्देश्य है। हमारा कर्तव्य बनता है की अधिक से अधिक पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल की जाए। वर्तमान वर्ष में 78 हजार वृक्ष लगाने का लक्ष्य है और सभी वृक्षों को सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य बनता है अपने पर्यावरण अधिकारी से अपील करते हुए कहा कि सभी वृक्षों को सुरक्षित रखने के लिए सभी कर्मचारियों को जागरूक करें। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाप्रबंधक ने कार्यालय परिसर में ध्वजा रोहण व पौधारोपण कर सभी अधिकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में महाप्रबंधक एस एम झा, जीएम ऑपरेशन वीके सिंह, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक ए के टोप्पो,मुख्य प्रबंधक पर्यावरण मनोज अग्रवाल,उप क्षेत्रीय प्रबंधक जगन्नाथपुर एसके मिश्रा मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती नीना वैष्णव, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक के पांडेय,क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी ए के सिंह,बी गौतम दत्त, उप प्रबंधक कार्मिक अरुण कुमार सिंह,मणि शंकर,विनोद बिहारी शर्मा व कार्यालयीन स्टाफ मौजुद रहे।