दिव्यांग युवक मोटोराइज ट्राईसाईकिल में आइसक्रीम व बर्फ बेचकर जीवन यापन के लिए कर रहा जद्दोजहद
लखनपुर विकासखंड के ग्राम बन्धा निवासी एक दिव्यांग युवक मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल बर्फ व आइसक्रीम भेज कर जीवन यापन के लिए जद्दोजहद कर रहा है ग्राम बन्धा चारपारा निवासी दिव्यांग छतर राम ने बताया कि वह बचपन से ही दिव्यांग है विगत वर्षों पूर्व उसका विवाह हुआ था रोजगार नहीं होने तथा गरीबी होने के कारण पत्नी उसे छोड़कर चली गई शासन की ओर से उसे 35 किलो निशुल्क राशन तथा ₹350 विकलांग पेंशन मिलता है परंतु उतने में युवक का गुजारा नहीं हो पाता है। वह भिक्षा मांग कर अपना जीवन बसर कर रहा था। लगभग 2 माह पूर्व शासन की ओर से लखनपुर जनपद कार्यालय में निशुल्क मोटोराइज ट्राई साइकिल मिलने उपरांत प्रतिदिन दिव्यांग युवक विगत 1 माह से प्रतिदिन दो सौ से ₹300 का आइसक्रीम बर्फ खरीद कर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में घूम घूम कर आइसक्रीम व बर्फ बेचता है प्रतिदिन डेढ़ सौ से ढाईसौ रुपये तक का आइसक्रीम बर्फ बेच पाता है प्रतिदिन 50 से ₹100 का नुकसान उठाना पड़ रहा है। दिव्यांग युवक को जीवन यापन करने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। दिव्यांग युवक ने शासन प्रशासन से रोजगार उपलब्ध कराए जाने की मांग की है जिससे वह अपना भरण-पोषण बेहतर तरीके से कर सके।