Corona Brekingछत्तीसगढ़
स्वास्थ्य विभाग द्वारा नए रेड और ऑरेंज जोन घोषित.. सरगुजा मे 1, जशपुर में 3 व कोरिया जिले में 2 ब्लॉक रेड जोन घोषित…. नए ऑरेंज जोन में सरगुजा से 1 ,कोरिया से 2 व जशपुर से 3 ब्लॉक ऑरेंज जोन में शामिल… देखें पूरी सूची

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, इसके मद्देनजर आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में रेड और ऑरेंज जोन की नई सूची जारी की गई। इसमें अम्बिकापुर को फिर से रेड जोन में रखा गया है ।इसके अतिरिक्त जशपुर में तीन नए रेड जोन बनाए गए हैं। वही सरगुजा का मैनपाट व कोरिया जिले के तीन ब्लॉक को ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है ।
सरगुजा संभाग से अम्बिकापुर, वाड्रफनगर, पत्थलगांव, बगीचा, दुलदुला रेड जोन में शामिल किया गया है ।
वही मैनपाट, बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़ ,कुनकुरी, कांसाबेल लोदाम को ऑरेंज जोन में रखा गया है।