प्रदेश के स्वाध्यायी (प्राइवेट) छात्रो के लिए भ्रम की स्थिति…. प्रथम और द्वितीय वर्ष के नियमित छात्रों के लिए है परीक्षा संबंधी आदेश

रायपुर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 1 जून को प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों की परीक्षा ना लिए जाने का आदेश जारी होने के बाद लगा की परीक्षा को लेकर छात्रों के मन में पिछले 2 महीने से चल रहे संशय का अंत हो जाएगा किंतु आदेश में सिर्फ प्रथम और द्वितीय वर्ष के नियमित छात्रों को हींं परीक्षा से छूट दी गई है जिससे स्वाध्यायी (प्राइवेट )छात्रों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है । उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के गाइडलाइन के अनुसार जो आदेश जारी किया गया है उसके अनुसार फाइनल ईयर और लास्ट सेमेस्टर के एग्जाम कम्पलसरी होंगे. लॉकडाउन के कारण जिन विषयों के एग्जाम नहीं हुए हैं, उन प्रश्न पत्रों में प्राप्तांक की गणना आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर होंगे
सभी कक्षाओं के *स्वाध्यायी* विद्यार्थियो के लिये परीक्षा का आयोजन लॉकडाउन समाप्त होने के उपरान्त सभी विश्वविद्यालय द्वारा मार्गदर्शी निर्देश बिंदु अंतर्गत संक्रमण पर बचाव के साथ परीक्षा होंगे (प्राइवेट व ex रेगुलर का एग्जाम लॉकडाउन बाद होगा) इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालयों में डिप्लोमा कोर्स कर रहे हैं विद्यार्थियों के लिए भी कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है।