सेप्टिक टैंक की सटरिंग खोलते जहरीली गैस से मौत, 5 बेहोश
विनोद शुक्ला कोरबा- लेमरू जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर ग्राम कुटुरवां में सेप्टिक टैंक में उतरे छह लोग आक्सीजन नहीं मिलने से एक-एक कर होश खो बैठे। दम घुट जाने से एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
लेमरू पुलिस थाना अंतर्गत कुटुरुवां में शिक्षक जोसेफ तिग्गा के घर पर शौचालय के लिए करीब दस फीट गहरे सेप्टिक टैंक का निर्माण किया गया है।
इसी के चैंबर की सटरिंग खोलने के लिए जोसेफ समेत गांव में रहने वाले बलराम, अजीत पाल, मानगुरू तिग्गा, जयप्रकाश तिर्की व गांव के ही बुजुर्ग कृषक छंदू किसपोट्टा (60) नीचे गड्ढे में उतर गए। चैंबर में जाने के लिए बस एक छोटी जगह थी।
नीचे जाने के कुछ देर बाद ही उन सभी की सांस फूलने लगी और वे छटपटाने लगे। दस फीट गहराई होने के साथ चैंबर का ढक्कन बंद होने से उन्हें सांस लेने के लिए आक्सीजन नहीं मिल पा रहा था। शोर सुनने के बाद पहुंचे अन्य ग्रामीणों ने एक ओर से चेम्बर तोड़ा लोग बाहर निकाले गए पर छंदू किसपोट्टा की दम घुटने से मौत हो गई।