कोरबा

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देश पर जुआ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 07 मोटरसायकल एवं तूफान फोर व्हीलर वाहन, 52 पत्ती ताश सहित बरसाती टेंट जप्त

कोरबा । पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा लगातार जुआ, सट्टा, कबाड़, कोयला, डीजल, मादक पदार्थ एवं अन्य के अवैध कारोबार एवं गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने एवं संलिप्त गुंडा, बदमाशों, आरोपियों, अपराधियों, तश्करों, संगठित और असंगठित गिरोहों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर उन्हें जेल के सलाखों के पीछे भेजने हेतु सभी थाना, चौकी, पुलिस सहायता केंद्र को सख्त निर्देश दिया गया है।
उक्त निर्देश के पालन में समस्त थाना, चौकी, पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी गण अपने अपने क्षेत्र में मुखबिर तंत्र एवं बीट प्रणाली को अत्यंत दुरुस्त करते हुए अवैध गतिविधियों एवं कारोबार में संलिप्त अपराधियों, आरोपियों, उपद्रवियों, असामाजिक तत्व, गुंडा बदमाशों पर सूक्षम निगरानी रख रहे हैं एवं लगातार कोरबा पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल सर द्वारा थाना, चौकी, पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारियों से संपर्क स्थापित कर, सभी थाना प्रभारी आपस में मुखवीरों से प्राप्त सूचनाओं का तस्दीक करते हुए, प्राप्त निष्कर्षों के आधार पर संयुक्त रूप से भी कार्यवाही करें यह भी निर्देश दी गई है। उक्त निर्देश के कारण अंतर थाना स्तर पर थाना प्रभारियों द्वारा सूचनाओं का आपस में आदान-प्रदान कर आपसी समन्वय से अपराधियों पर सूक्ष्म निगरानी रखते हुए सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में 8 जुलाई 2021 को ग्राम रावा, थाना कटघोरा के ऊंचे पहाड़ी में जरिए मुखबिर जुआ खेलने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर सर के दिशा निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा नव पदोन्नत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के नेतृत्व और हमराह थाना प्रभारी नवीन देवांगन के स्पेशल टीम गठित किया गया। उक्त टीम द्वारा साइबर सेल एवं थाना कटघोरा स्टाफ के सहित मुखबिर के बताए ऊंचे पहाड़ी स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया। पुलिस को आता देख पहाड़ की ऊंचाई पर बरसात का फायदा उठाते हुए एवं दूर तलक देखी जा सकने वाली स्थान पर होने के कारण एवं जुवाड़ियों के मुखबीर, सूचना नेटवर्क के माध्यम से पुलिस के आने की भनक लग जाने के कारण एवं दूर से ही आने-जाने वालों को देखी जा सकने के वाले स्थान में होने के कारण सभी जुआरी घटनास्थल से भाग गए। पथरीलेए पेड़ पौधे, झाड़ियों एवं दुर्गम क्षेत्र व स्थान होने के कारण पुलिस को फड़ तक पहुँचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान जुवाड़ियों द्वारा अपने वाहन और अन्य सामग्री लेकर जाने में पुलिस की तत्परता एवं दुर्गम क्षेत्र और खतरनाक क्षेत्र होने के कारण ले जाने में नाकाम रहे।
घटनास्थल से जुवाड़ियों के सात मोटरसाइकिल एवं एक 15 सीटर तूफान वाहन, टेंट तथा ताश के पत्ते जप्त किया गया। उक्त फड़ से 2350 रुपये नगद एवं वाहनों की लगभग 1500000।. रुपये सहित जुमला 1502350 विधिवत जप्त कर थाना कटघोरा लाकर विधिवत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में थाना प्रभारी कटघोरा निरीक्षक नवीन देवांगन, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, सहा. मंगतू राम मरकाम, प्रधान आरक्षक संदीप पांडे एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय एवं उल्लेखनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button