छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतरंगा और मैनपाट में शुरू हो सकती है हेलीकॉप्टर सेवा , पर्यटन मंडल के नए अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने पदभार संभालते की पहल शुरू की
विनोद शुक्ला हिंद शिखर ब्यूरो कोरबा :- छत्तीसगढ़ में कुछ खास टूरिस्ट केंद्रों के लिए जल्द ही प्रायवेट हेलीकॉप्टर की सेवाएं चालू हो सकती हैं। खासकर, कोरबा के सतरेंगा के लिए। उसके बाद सीजन और जरूरत के हिसाब से मैनपाट के लिए भी। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के नए अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने पदभार संभालते ही इसकी पहल शुरू कर दी है। इस संबंध में एक हेलीकॉप्टर कंपनी से बात प्रारंभ भी हो गई है।बता दें कि “महादेव प्रकृति दर्शन केन्द्र” सतरेंगा को पर्यटन के नक्शे पर ला तो दिया गया है और यह खासा पर्यटन केंद्र बन तो गया है जहां 40 किलोमीटर की अथाह जल भंडार समुद्र का नजारा पेश करता है।
प्रकृति ने सतरेंगा को भरपूर सौंदर्य दिया है लेकिन, सिस्टम ने सड़क नहीं दिया। यहां तक पहुंचने के लिए बनाई जा रही सड़क कुप्रबंधन का शिकार है व निर्माण की सुस्त चाल है। पर्यटक रायपुर से बिलासपुर तक बढ़िया से पहुंच जाएंगे। मगर उसके बाद रतनपुर से कटघोरा तक सड़क की स्थिति ऐसी है कि एक बार सफर कर लिए तो कांप जाएंगे। इसके बाद सतरेंगा तक का भी सफर कुछ खास आरामदायक नहीं है।बहरहाल, सतरेंगा के लिए रायपुर से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गयी तो सतरेंगा और चमक जाएगा।पर्यटन के शौकीन लोग छत्तीसगढ़ को देखना चाहते हैं मगर सुविधाएं नहीं हैं।
हेलीकॉप्टर सर्विसेज अगर प्रारंभ हो गई, तो कोरबा के सतरेंगा सहित सूबे के टूरिज्म व्यवसाय को पंख लग जाएगा। कोरबा जिले के और भी प्राचीन व ऐतिहासिक स्थलों को भी कुछ इसी तरह संवारने निखारने की जरूरत है।