राष्ट्रीय
राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर …..1 जून से बदलने जा रहा है यह नियम
1 जून से राशन कार्ड का एक बड़ा नियम बदलने जा रहा है। सोमवार से पूरे देश में एक राशन कार्ड लागू कर दिया जाएगा यानी अब देश के किसी भी एक राज्य के राशन कार्ड का इस्तेमाल करके दूसरे राज्य में राशन लिया जा सकेगा ।गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काल में बड़ी संख्या में मजदूर शहरों से अपने गांव की ओर माइग्रेट हुए हैं। इन मजदूरों के पास पहले से जो राशन कार्ड है उसी राशन कार्ड की मदद से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत उचित दर की दुकानों से गेहूं, चावल आदि बाजार मूल्य से बेहद कम दाम पर खरीद सकते हैं। मजदूर किसी भी राज्य में राशन ले सकेंगे ।
Is se achaa Kya ho sakta h Jo sarkar garibo ka sahyta Kar RHA h