जहरीले सर्प के काटने से युवक की मौत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग.. आखिर कब तक मरते रहेंगे लोग, कब मिलेगा स्वास्थ्य केंद्र को एमबीबीएस डॉ
पोड़ी मोड़-प्रतापपुर। सुरजपूर जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के ग्राम पंचायत करौटी के आश्रीत ग्राम चोंगा में जहरीले सर्प दंश से उमेश कुमार साहू उम्र लगभग-27 वर्ष की मृत्यु हों गई। गौरतलब है कि उमेश अपने घर में सोया हुआ था तभी भोर में करीब 3 बजे उठकर उसने पानी पीने आंगन में आया की अचानक सर्प ने काट लिया।जिसे तत्काल परीजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर चांदनी ले जाने की तैयारी हो रही थी लेकिन वहां पर एमबीएस डॉ न 108 एम्बूलेंश नहीं मिल सकी।जिससे उसकी मौत हो गई। परीजनों बताया कि सर्प काटने के बाद तूरंत चांदनी बिहारपुर हास्पिटल के लिए एम्बुलेंस के लिए सम्पर्क किया गया लेकिन एम्बुलेंस ना होना बताया गया इसके बाद निजी वाहन से इलाज के लिए मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के जिला हास्पिटल में ले जाने के लिए एम्बुलेंस बुलाया गया लेकिन अंतरराज्यीय बार्डर होने के कारण सिंगरौली जिला से 108 एम्बुलेंस आने मे बहूत ज़्यादा समय लगने कारण उसकी मृत्यु हो गई। शासन प्रशासन व जनप्रनिधियों की लापरवाही से वर्षों से सामूदायिक स्वास्थ केंद्र चांदनी बिहारपुर में न तो कोई एमबीबीएस डाक्टर है ना ही 108 एम्बूलैंस है। चांदनी बिहारपुर समुदायक हास्पिटल में एमबीबीएस डाक्टर की नियुक्ति के लिए पिछले एक साल से लगातार मांग किया जा रहा है और एक बार मांग पुरा भी हुआ था लेकिन सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गया। सरगुजा के स्थानीय स्वास्थ्य मंत्री हैं और विधानसभा में भी सत्ताधारी दो पंचवर्षीय से लगातार बिधायक है और उनसे भी बहुत बार मांग किया गया लेकिन आज तक मांग को पुरा नही किया गया।
ज्ञात हो कि चांदनी बिहारपुर के मण्डल प्रवक्ता और वर्तमान में सांसद प्रतिनिधि मुकेश साकेत द्वारा पिछले साल प्रमुखता से एमबीबीएस डाक्टर की नियुक्ति के लिए धरना प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए मांग को उठाया गया था जिसके वजह से प्रसाशन ने तत्काल नियुक्ति किया था लेकिन प्रसाशन की ही लापरवाही के कारण डाक्टर ने पदग्रहण तक नहीं किया और फिर चांदनी बिहारपुर को ठेंगा मिला लेकिन पिछला बरसात तो किसी प्रकार से निकल गया लेकिन इन वर्ष बरसात चालू ना होने से पहले सर्पों का आतंक चालू हो गया जिसके वजह से हमेशा चांदनी बिहारपुर के क्षेत्र लोग डरके साएँ में रहते हैं चांदनी बिहारपुर सूरजपुर जिले के दूरस्थ आचंल और राज्य के आखिरी छोर मध्यप्रदेश के सीमा बार्डर के पास में बसा है और यह जिला मुख्यालय से लगभग 120 किलोमीटर दूर तथा मध्यप्रदेश के जिला सिंगरौली मुख्यालय से लगा हुआ है।चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में लगभग 22 पंचायत आता है और हर वर्ष बहुत सारे लोंगों को अपना जान गवाना पड़ता है क्षेत्रवासियों का प्रसासन से मांग किया है कि तत्काल एमबीबीएस डाक्टर की नियुक्ति किया जाए।
इस सम्बंध में सासंद प्रतिनिधि मुकेश साकेत ने कहा कि अगर तत्काल मांग पुरा नही किया गया तो लाॅक डाउन हटते ही समुदायक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने समस्त ग्रामवासियों के साथ भाजपा धरना प्रदर्शन करेगी और इसका जवाब देही शाशन प्रशासन होगी।