कोरोना की सबसे पहले भविष्यवाणी करने वाले विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी बेजान दारूवाला का कोरोना से निधन…संजय गांधी के विमान दुर्घटना एवं नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के बनने सहित की थी कई सटीक भविष्यवाणियां
(हिंद शिखर) विश्वभर में फेमस एस्ट्रोलॉजर बेजन दारूवाला का निधन हो गया है। ऐसा कहा जा रहा था कि कोरोना वायरस ने उनकी जान ले ली। वह न्यूमोनिया, फेंफड़ों में इंफेक्शन से पीड़ित थे। अहमदाबाद नगर निगम ने इसकी पुष्टि की है।
1931 को अहमदाबाद, गुजरात में एक पारसी परिवार में पैदा हुए बेजान दारुवाला अंग्रेजी के प्रोफेसर भी थे। देशभर के तमाम अखबारों और टीवी चैनलों पर उनके बताए राशिफल प्रकाशित और प्रसारित होते है।
बेजान दारूवाला ने संजय गांधी दुर्घटना और 2014 में प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी की जीत की भविष्यवाणी भी की थी।
बेजान दारुवाला ने 25 अप्रैल 2003 को अपनी ज्योतिष की वेबसाइट का शुभारंभ मुंबई के होटल ताजमहल में किया। उनकी वेबसाइट बेजानदारूवालाडॉटकॉम है। ज्योतिष शास्त्र के महारथी
पारसी होने के बावजूद, दारूवाला को भगवान गणेश का प्रबल भक्त माना जाता है। इनको अपनी अचूक भविष्यवाणियों के लिए अनेक प्रशस्तियां और संसार भर में पहचान मिली।