ब्रेकिंग न्यूज जशपुर:-जशपुर जिले में कॉन्टेक्ट टेस्टिंग में आये 50 लोगो का रैपिड टेस्ट नेगेटिव
जशपुर:-जशपुर जिले के बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारियों और डॉक्टर सहित बग़ीचा के कोरोना पॉजिटिव मरीज के प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आये करीब 50 लोगो का आज रैपिड टेस्ट कर लिया गया गया है और इनमें से किसी का भी रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव नही आया है सभी के रिपोर्ट नेगेटिवआये हैं।जशपुर सीएमएचओ डॉ पी सुथार ने बताया कि बगीचा नगर में पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीज के प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आये 15 लोग और बगीचा सामुदायिक अस्पताल के डॉक्टर सहित कूल 35 कर्मचारियों का आज रैपिड टेस्ट कर लिया गया है और सभी के रिपोर्ट निगेटिव आये हैं।उन्होंने बताया कि रैपिड टेस्ट में निगेटिव रिपोर्ट आने के बावजूद एहतियात के तौर पर सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सेंपल भी लिए जा रहे हैं।
बता दें कि गुरूवार को जिले से कूल 8 कोरोना पॉजिटिव के रिपोर्ट आये थे ।इन सभी 8 मरीजों में से 1 मरीज बगीचा सामुदायिक अस्पताल में पदस्थ लैब टेक्नीशियन का बेटा भी है जिसे सामुदायिक अस्पताल परिसर के सरकारी क्वार्टर में ही होंम क्योरोण्टाईं में रखा गया गया था।