नए एसपी के आते ही पुलिस नींद से जगी कुनकुरी पुलिस ने गांजा तस्करी करती महिला को किया गिरफ्तार
मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव
नए पुलिस कप्तान के पदस्थ होने के बाद पुलिस कप्तान ने नशे के कारोबार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए जिसके बाद पुलिस द्वारा लगातार नशे के कारोबार के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है मामला इस प्रकार है कि दिनांक 7/7/2021 को जरिए मुखबिर से सूचना मिला की एक हरा रंग के मेस्ट्रो स्कूटी में एक महिला अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते कुनकुरी तरफ आ रही है की सूचना पर गवाहों के ,थाना स्टॉप व महिला स्टाफ, के गडाकटा तपकारा चौक पर नाकाबंदी हेतू रवाना हुए जहां पर नाकाबंदी के दौरान यमुनाबाई पिता अनंतराम निवासी श्री टोली की रहने वाली के स्कूटी को चेक किया गया जो मेस्ट्रो स्कूटी के सामने तरफ एक काला रंग के बैग में प्लास्टिक पन्नी में लपेटा हुआ दो पैकेट गांजा मिला पूछताछ पर ओडिशा तरफ से गांजा को लाना बताई गांजा को गवाहों से पहचान कराकर बरामद किया गया एवं मौके पर समस्त कार्यवाही कर 2 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹18000 एवं एक मेस्ट्रो स्कूटी बिना नंबर के कीमती ₹50000 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीया यमुनाबाई पिता नंदराम उम्र 30 वर्ष निवासी श्री टोली थाना दुलदुला के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपिया को गिरफ्तार किया गया एवं जेल भेजा गया।
प्रकरण में थाना प्रभारी कुनकुरी भास्कर शर्मा, प्र आ मोहन बंजारे ,सविता दास, आरक्षक प्रमोद,जितेंद्र गुप्ता, सालदान तिग्गा, सालहो मुनि , प्रदीप की आरोपी के गिरफ्तारी में अहम भूमिका रही।