एकलव्य विद्यालय के कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 15 जुलाई को

अम्बिकापुर । सहायक आदिवासी विकास विभाग जे.आर. नागवंशी ने बताया है कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु जिला स्तरीय चयन परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई 2021 गुरूवार को प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक कन्या शिक्षा परिसर अम्बिकापुर में किया गया है।
उन्होंने बताया है कि चयन परीक्षा हेतु पात्र छात्र-छात्राएं संबंधित विकासखण्ड मण्डल संयोजक से संपर्क कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। जिन छात्र-छात्राओं को अपरिहार्य कारणों से प्रवेश पत्र प्राप्त न हो तो वे परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारंभ होने के 1.30 घण्टे पहले केन्द्राध्यक्ष कन्या शिक्षा परिसर अम्बिकापुर से संपर्क कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है।