राष्ट्रीय

पीएम मोदी बने विश्व के नंबर वन स्वीकार्य नेता.. वाइडन, पुतिन सभी रह गए पीछे.. देखें ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग लिस्ट

कोरोना वायरस महामारी के दौरान भारत भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वीकार्यता के मामले में दुनिया के नंबर एक नेता हैं। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग 66 प्रतिशत है। जो दुनियाभर के किसी भी नेता से सबसे ज्यादा है। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म कहा है कि मॉर्निंग कंसल्ट से पता चलता है कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राजील, फ्रांस और जर्मनी समेत 13 देशों के अन्य विश्व नेताओं से आगे हैं। डेटा के मुताबिक कोरोना काल में भी पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कम नहीं हुई है।
ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग की लिस्ट में पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी हैं, जिनका अप्रूवल रेटिंग 65 फीसदी है। वहीं तीसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर 63 फीसदी रेटिंग के साथ हैं। लिस्ट में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन हैं, जिनका अप्रूवल रेटिंग 54 फीसदी है। पांचवे नंबर पर जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल हैं, जिनका अप्रूवल रेटिंग 53 फीसदी है। वहीं छठे नंबर पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हैं, जिनका अप्रूवल रेटिंग 53 फीसदी है।

देखें ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग की लिस्ट
1. भारत के पीएम नरेंद्र मोदी- 66 फीसदी
2. इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी – 65 फीसदी
3. ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन- 54 फीसदी
4. जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल- 53 फीसदी
5. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन- 53 फीसदी
6. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो -48 फीसदी
7.ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन- 44 फीसदी
8.दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे- 37 फीसदी
9. स्पेन के पेड्रो सांचेज- 36 फीसदी
10. ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो-35 फीसदी
11.फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन- 35 फीसदी
12.जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा- 29 फीसदी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button