पीपीई किट घोटाले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा….. हेल्थ डायरेक्टर गिरफ्तार
नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश में हुए पीपीई किट घोटाले मे नाम आने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार 27 मई को प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने घोटाले से जुड़े अधिकारी के बातचीत का कथित ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद अपना इस्तीफा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज दिया। जे पी नड्डा ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में कुछ दिनों पूर्व स्वास्थ्य निदेशक अजय गुप्ता का कथित ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था जिसके बाद पीपीई कीट खरीदी मे अनियमितता की बात सामने आई थी। घोटाले की बात प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंची थी। प्रधानमंत्री को किए गए शिकायत मे शिकायतकर्ता ने पत्र लिखा था कि कोरोनावायरस आम जनता के लिए एक आपदा है लेकिन कुछ लोगों के लिए भ्रष्टाचार की फसल काटने का समय है ।
पूरा मामला इस प्रकार है
कोरोना संकट के बीच हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य निदेशक अजय गुप्ता के निर्देशन में परचेसिंग कमेटी ने 9 करोड़ के सप्लाई आर्डर दिए थे जिसमें पांच लाख कमीशन के तौर पर मिलने थे। इसमें मोहाली की एक ही फर्म को 5000 पीपीई कीट का आर्डर दिया गया था इसी खरीदी में घोटाले के आरोप लगने शुरू हुए थे कि इसी बीच इस खरीदारी से संबंधित एक कथित ऑडियो क्लिप के सामने आ गया। इसके बाद प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य निदेशक के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था ।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने अपने इस्तीफे में लिखा है की पिछले दिनों स्वास्थ्य निदेशक के कथित ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद कुछ लोग भारतीय जनता पार्टी पर उंगली उठा रहे थे। मैं प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते पूर इसकी पूरी और निष्पक्ष जांच चाहता हूं। इसीलिए उच्च नैतिक मूल्यों के आधार पर मैं इस्तीफा दे रहा हूं।