संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 15-20 जून से , परीक्षा के संबंध में गाइडलाइन जारी
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में कुलपति,कुलसचिव,प्राचार्य, एचओडी की वर्चुअल बैठक में शासन के निर्देश के मुताबिक समस्त परीक्षाएं ऑनलाइन/ब्लेंण्डेड मोड में लेने का निर्णय लिया गया बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 15 से 20 जून के आसपास करने की सैद्धांतिक सहमति बनी. इससे पहले विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के समस्त परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया जाएगा जिसके बाद सत्र 2020-21 की टाइम टेबल की घोषणा की जाएगी
गाइडलाइन
पूर्व वर्ष की भांति परीक्षा ऑनलाइन लिया जाएगा प्रश्नपत्र कॉलेज एवं छात्रों को उनके लॉगिन आईडी पर भेजी जाएगी. प्रश्न पत्र विद्यालय की वेबसाइट /महाविद्यालय के लॉगिन आईडी पर भी उपलब्ध रहेगा.
छात्र प्रश्नों के उत्तर घर पर लिखेंगे. उत्तर पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ कि नमूना(स्पेसिमेन) विश्वविद्यालय की वेबसाइट /लॉगिन आईडी पर भी उपलब्ध रहेगा जिसे परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकेंगे उत्तर पुस्तिका में विद्यार्थी अपना रोल नंबर, नामांकन क्रमांक सहित सभी कॉलम सही-सही भरेंगे और स्पष्ट साफ अक्षरों में लिखेंगे तथा उत्तर पुस्तिका के अंतिम पृष्ठ पर रोल नंबर नामांकन क्रमांक एवं विषय प्रश्न पत्र का उल्लेख अवश्य करेंगे.छात्र उत्तर पुस्तिका A4 साइज के पेपर में लिखेंगे ।
उत्तर पुस्तिका संबंधित महाविद्यालय जहां से छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरा है या केंद्र चुना है, मे कोविड नियमों का पालन करते हुए जमा करेंगे परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए छात्र उत्तर पुस्तिका स्पीडपोस्ट अथवा कोरियर माध्यम से भेज सकते हैं
प्रायोगिक परीक्षा पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऑनलाइन ली जाएगी ।