राज्य
टूल किट मामले में अपने नेताओं पर FIR के खिलाफ भाजपा का प्रदेश भर में थाने के सामने धरना दोपहर 3 बजे से.. जिला स्तर के धरने में यह नेता होंगे शामिल
टूल किट मामले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश के अलग-अलग थानों में स्थानीय कांग्रेस इकाई की ओर से एफआईआर दर्ज कराया गया है.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ प्रवक्ता संबित पात्रा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, महासचिव बीएल संतोष के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद पुलिस सक्रिय भी हो गई है, जिसमें बाकायदा नोटिस जारी कर निश्चित समय में पूछताछ के लिए उपलब्ध रहने के लिए ताकीद कर रही है.