अम्बिकापुर

नशीली सिरप के साथ दो गिरफ्तार.. एक युवक फरार

पवन गुप्ता अंबिकापुर । अवैध नशे के कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रहे सरगुजा पुलिस ने एक और सफलता प्राप्त की है गांधीनगर थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 15/05/2021को मुखबिर की सूचना के आधार पर योगेंद्र प्रजापति अपने साथी मनोज गुप्ता, शोएब खान के साथ स्कूटी एवं कार से अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली सिरप लेकर बिक्री के लिए सूरजपुर की ओर जा रहे हैं उक्त सूचना पर विधिवत कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम एवं मुखबिर द्वारा बताए स्थान कालीघाट अजीरमा में संदेहियों को घेरा बंदी कर पकड़ा गया जिनसे नाम पता पूछने पर संदेही योगेंद्र प्रजापति पिता श्याम बिहारी प्रजापति उम्र 30 वर्ष, मनोज गुप्ता पिता जगदीश प्रसाद गुप्ता उम्र 40 वर्ष ने सूरजपुर एक ही मोहल्ले का होना बताया तथा संदेही शोएब खान कार से भाग गया। संदेहियों की सामूहिक कब्जे की स्कूटी की तलाशी लेने पर स्कूटी के सीट एवं हैंडल के बीच में रखा बोरी चेक करने पर बोरी के भीतर रखा दो कार्टून में पन्नी के पैकेट बना भरा हुआ 8 पैकेट कत्था रंग का 100 ML वाला सीसी भरा मिला जिसके ऊपर विंगस, आनरेक्स कंपनी का कोडिंग फास्फेट सिरप लिखा प्रतिबंधित नशीली सिरप होना 240 नग प्रति सीसी 100 ML कुल 24 लीटर की 28800 रुपए का एवं एक पुरानी स्कूटी जिसकी कीमत 20000 रुपए बताई जा रही है नशीली सिरप और स्कूटी को जप्त कर लिया गया है।

उक्त नशीली सिरप बिक्री के लिए परिवहन कर ले कर जाने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर उपरोक्त बरामद नशीली सिरप मौके पर सील बंद कर जप्त कर लिया गया तथा आरोपीगणों द्वारा नशीली सिरप का कारोबार करने वाले योगेंद्र प्रजापति एवं मनोज गुप्ता को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप एक्का, सहायक उपनिरीक्षक नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, आरक्षक किशोर तिवारी, उमाशंकर साहू, विजय सिंह, राघवेंद्र सिंह एवं नगर सैनिक अनिल साहू का मुख्य योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button