देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना से संबंधित राहत भरी खबर भारत में रिकवरी रेट 41% हुआ व मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम
नई दिल्ली. भारत में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राहत की बात यह है कि भारत में कोरोना से कुल 60,490 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, रिकवरी रेट में सुधार जारी है। वर्तमान में यह 41.61% है। मृत्यु दर में भी कमी आई है। हमारा मृत्यु दर 3.3% से घटते हुए 2.87% हो चुका है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक.डॉक्टर बलराम भार्गव ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में टेस्टिंग की संख्या काफी बढ़ाई गई है। 1.1 लाख सैंपलों को प्रतिदिन टेस्ट किया जा रहा है।
कोरोना को लेकर दूसरी राहत
दुनिया में प्रति लाख जनसंख्या पर 4.4 मौतें हुई हैं, जबकि भारत में प्रति लाख जनसंख्या पर 0.3 मौतें हुई हैं, जो दुनिया में सबसे कम है। यह समय पर लॉकडाउन लगाने की वजह से संभव हुआ है। यह आंकड़ा दुनिया में सबसे कम है।
हर दिन 1.1 लाख सैंपल की जांच हो रही है
लव अग्रवाल ने बताया, हर दिन 1.1 लाख सैंपल की जांच की जा रही है। देश में इस वक्त 612 लैब हैं। इनमें 430 सरकारी और 182 प्राइवेट हैं। हमने लैब और टेस्टिंग की क्षमताएं बढ़ाई हैं। कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की तुरंत टेस्टिंग और एसिम्प्टोमिक मरीजों को होम क्वारैंटाइन करने के लिए राज्यों को गाइडलाइन जारी कर चुके हैं।