अत्यधिक कोविड मरीज मिलने के कारण लखनपुर जनपद पंचायत का ग्राम कंटेन्मेंट जोन घोषित उदयपुर एसडीएम ने जारी किया आदेश
लखनपुर जनपद के ग्राम ग्राम पंचायत सलका के पतरा टोली मोहल्ले में अत्यधिक कोविड पॉजिटिव मरीज की। पुष्टि होने से मोहल्ले के सिंगीटाना-बेलखरिखा मुख्य मार्ग से उत्तर दिशा में पतराटोली मोहल्ले की सीमा तक को एसडीएम उदयपुर द्वारा तत्त्काल प्रभाव से माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है। कंटेनमेंट क्षेत्र में समस्त गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगे। चिकित्सा सेवा सहित अन्य आवश्यक गतिविधियां ग्राम पंचायत सलका के माध्यम से आपूर्ति की जाएगी। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत सलका के पतरा टोली मोहल्ले में समस्त सामूहिक गतिविधियों भी प्रतिबंधित रहेंगी। इस क्षेत्र में यदि पूर्व में विवाह की अनुमति दी गई होगी वह भी निरस्त माने जाएंगे।
ज्ञात हो कि लखनपुर विकासखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलना लगातार जारी है मंगलवार को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित विकासखंड के विभिन्न स्थानों में स्वास्थ्य अमला के द्वारा 141 लोगों का एंटीजन मैथड से सैंपल लिया गया जांच उपरांत लखनपुर नगर के वार्ड 12वार्ड क्रमांक 15 लखनपुर में दो-दो कोरोना संक्रमित मरीज सहित ग्राम अंधला कोसंगा में चार-चार ग्राम बैलखरिखा पतराटोली नरकलो केवरा में तीन- तीन संक्रमित सहित ग्राम लिपिंगी, कुसु, बन्धा, अरगोती,,केवरी, जमगवा, अमल भिट्ठी, गुमगरा कला,चारपारा कोसंगा, जुड़वानी,जिवलीया, रायमती,पुहपुटरा, सिरकोतनगा नवापारा अमगसी में एक- एक कोरोना संक्रमित मरीज़ पाये गए हैं। स्वास्थ्य अमला के द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट कर दवा का वितरण कर उपचार शुरू किया गया है।