कोरोना वारियर्स का एक दिन का वेतन काटना गलत उन्हें 50 लाख का बीमा कवर दे सरकार- रामलखन पैकरा
अंबिकापुर/ भाजपा आदिवासी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष रामलखन पैकरा ने भूपेश सरकार द्वारा कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे कर्मचारियों के एक दिन की वेतन कटौती को गलत बताते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की है.. उन्होने महामहिम राज्यपाल व प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कोरोनाकाल में अपनी जान जोखिम में डालकर काम करने वाले विभागों जैसे स्वास्थ्य, पुलिस, नगरीय प्रशासन, तथा शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की वेतन कटौती को सरकार का गलत निर्णय बताया है.. उन्होने पत्र में कहा है कि इन कोरोना वारियर्स कर्मचारियों को 50 लाख का बीमा कवर देकर उन्हें प्रोत्साहन राशि दिया जाना चाहिए ताकि प्रदेश के कर्मचारी वर्ग इस महामारी के समय और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित हों तथा प्रदेश में कोरोना की लडाई को बल मिले..
महामहिम राज्यपाल व मा. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र की कापी संलग्न..