अम्बिकापुर
अंबिकापुर : कोरोना पॉजिटिव शोरूम संचालक बाहर से शटर बंद कर के 6 कर्मचारियों के साथ अंदर बेच रहा था कपड़ा.. प्रशासन ने की कार्यवाही
एसडीएम प्रदीप कुमार साहू एवं टीम के द्वारा पुराना बस स्टैंड में आस पस के क्षेत्रों में नियमो के उल्लंघन करने वालो पर कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान पुराना बस स्टैंड में स्थित कपड़ा दुकान कुमार मैन्स कलेक्शन में लॉकडाउन के दौरान सामने का शटर गिराकर अंदर में ग्राहकों को कपड़ा विक्रय कर रहा था। दुकान संचालक खुद कोरोना पोसिटिव होने के बावजूद अपने 6 कर्मचारियों के साथ दुकान के अंदर से सामान विक्रय करते पाया गया। एसडीएम ने इसे लॉकडाउन का उल्लंघन मानते हुए दुकान संचालक के पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया तथा भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नही करने की चेतावनी दी ।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ऋतुराज बिसेन, नायब तहसीलदार किशोर वर्मा तथा नायब तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी उपस्थित थे।