इमरजेंसी केयर टेक्नीशियन (ECT) का 1 वर्षीय पाठ्यक्रम छत्तीसगढ़ के सभी मेडिकल कॉलेज में होगा प्रारंभ..12वीं पास ये छात्र ले सकते हैं प्रवेश
कोविड-19 के दौरान इमरजेंसी केयर की अत्यंत आवश्यकता होती है इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के सभी मेडिकल कॉलेजों में इमरजेंसी केयर टेक्नीशियन का 1 वर्षीय सर्टिफिकेट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है इसमें प्रवेश के लिए 12वीं परीक्षा फिजिक्स केमेस्ट्री बायोलॉजी के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है इस कोर्स में एक्सरे पैथोलॉजी पैरामेडिकल टेक्नीशियन आदि के पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे प्रदेश के 6 शासकीय मेडिकल चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर बिलासपुर जगदलपुर रायगढ़ राजनांदगांव अंबिकापुर में यह पाठ्यक्रम शीघ्र ही संचालित किया जाएगा।
इमरजेंसी मेडिकल टेकनीशियन हॉस्पिटल या हॉस्पिटल के बाहर आपातकालीन चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षित होते हैं। इमरजेंसी टेक्नीशियन को आपात स्थितियों में जैसे कोई दुर्घटना या आपदा क्षेत्र में इमरजेंसी सेवा देने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।