प्रदेश के इस जिले में लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी ..11 मई तक रहेगा लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलो बीच कयास लगाए जा रहे थे की राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा इसी बीच नारायणपुर जिले के कलेक्टर द्वारा 11 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू लॉकडाउन लगाए जाने का आदेश जारी कर दिया है। 6 मई से लगने वाले लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं को मामूली रियायतें दी गई है। वहीं जिले के सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। अस्पताल, मेडिकल, क्लिनिक एवं पशु चिकित्सालय को अपने निर्धारित समय में खुलने की अनुमति मिली है। दुग्ध पार्लर व दुग्ध वितरण, ब्रेड विक्रेता तथा न्यूज पेपर हॉकर द्वारा समाचार पत्रों के वितरण की समयावधि प्रात: 7 बजे से 12 बजे तक एवं संध्या 6 बजे से 8 बजे तक ही होगी। साथ ही यह स्पष्ट किया जाता है कि दुग्ध व्यवसाय के लिए कोई भी दुकान / पार्लर नहीं खोले जायेगें। दुकान / पार्लर के सामने फिजिकल डिस्टेसिंग एवं भारत संबंधी निदेर्शों का पालन करते हुए उपरोक्त समयावधि में केवल दुग्ध विक्रय की अनुमति होगी । इसके अतिरिक्त दुग्ध विक्रेता 24/7 होम डिलीवरी सेवा दे सकेंगे। उक्त अवधि के दौरान नारायणपुर जिला अंतर्गत संचालित समस्त शराब दुकाने बंद रहेगी । सभी धार्मिक , सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थल आम जनता के लिए पूर्णत: बद रहेंगे।