अम्बिकापुर

अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुए गोलीकांड की गुत्थी सुलझी..आरोपी ने नातिन की आत्महत्या का बदला लेने के लिए की थी हत्या की कोशिश

गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर खुर्द के कुशवाहा पारा में 27 अप्रैल को घर के बाहर बैठे निजी वाहन चालक के ऊपर हुए फायरिंग की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को सफलता मिल गई है. अपनी नातिन की आत्महत्या का बदला लेने के लिए आरोपी ने अपने पुत्र और एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर जान से मारने की नियत  से आहत देव कुमार के ऊपर गोली चलाई थी. पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 27 अप्रैल रात 8.30 बजे पुलिस को सूचना मिली की भगवानपुर खुर्द के कुशवाहा पारा में दो राउंड गोली चल गई है सूचना मिलते ही  थाना प्रभारी अनूप कुमार एक्का ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी देकर गांधीनगर थाने के स्टाफ के साथ मौके पर रवाना हुए. मौके पर आहत देव कुमार सिंह मिला जिस ने बताया कि कोई अज्ञात दो व्यक्ति उसके किराए के घर के पास आए और उसके ऊपर गोली चला दी है जिससे आहत के दाहिने हाथ के अंगूठे एवं पेट के बाएं तरफ गोली लगने से खून निकल रहा है आहत को तत्काल एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भिजवाया गया एवं आसपास के क्षेत्र में तत्काल नाकेबंदी करते हुए आरोपियों और उनके द्वारा घटना में प्रयुक्त हथियार एवं मोटरसाइकिल की पतासाजी किया गया. आहत देव कुमार की पत्नी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 209/2021 धारा 307 ,34 एवं भादस 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया .पुलिस अधीक्षक टी आर कोशिमा व अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक सुनील शर्मा के दिशा निर्देशन में और नगर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र साय पैकरा के नेतृत्व में टीम तैयार कर संदेही आरोपियों के पतासाजी हेतु रवाना किया गया इस दौरान जानकारी मिली कि संदेही आरोपी गंगाधर विश्वकर्मा एवं ओम प्रकाश विश्वकर्मा अपने निवास अजरिमा कालीघाट के पास आए हैं सूचना मिलते ही मौके पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया आरोपी गंगाधर विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि उसकी पुत्री आरती विश्वकर्मा किराए के मकान भगवानपुर खुर्द कुशवाहा पारा में  निवास करती थी . जहां आरोपी गंगाधर विश्वकर्मा की नातिन राधा विश्वकर्मा ने कुछ समय पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी आरोपियों को शक था कि उसके पड़ोस में रहने वाली उर्मिला एवं उसके पति देव कुमार के चलते ही इसकी नातिन ने आत्महत्या की है जिसका बदला लेने के लिए गंगाधर विश्वकर्मा, उमाकांत विश्वकर्मा एवं ओमप्रकाश विश्वकर्मा तीनों भगवानपुर खुर्द कुशवाहा पारा मे आरोपी उमाकांत विश्वकर्मा के बाइक से जा कर दो बार रेकी किए जब उर्मिला और उसका पति देव कुमार बाहर बैठे दिखे तब आरोपी गंगाधर एवं उमाकांत दोनों उसके पास गए एवं आरोपी गंगाधर विश्वकर्मा के द्वारा उर्मिला एवं देव कुमार के ऊपर हत्या करने के नियत से फायर किया , फायर करने के बाद तीनों आरोपी घटनास्थल से बाइक से फरार हो गए मामले में आरोपी गंगाधर विश्वकर्मा पिता बेनी प्रसाद वर्मा उम्र 60 वर्ष, एवं ओम प्रकाश विश्वकर्मा पिता गंगाधर विश्वकर्मा उम्र 27 वर्ष गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया एवं मामले में एक आरोपी उमाकांत विश्वकर्मा फरार है जिसकी तलाश जारी है.

कार्यवाही मे गांधीनगर थाना प्रभारी अनूप कुमार एक्का, उप निरीक्षक आरपी साहू सहायक उपनिरीक्षक नवल किशोर दुबे ,अनिल सोनवानी ,प्रधान आरक्षक शत्रुघन सिंह, आरक्षक किशोर तिवारी उमा कांत साहू राकेश यादव अमृत सिंह सूरज राय, नीलेंद्र लकड़ा, राघवेंद्र सिंह सैनिक अनिल साहू सक्रिय रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button