अंबिकापुर : पत्नी के साथ घर से बाहर बैठे युवक पर नकाबपोशो ने चलाई गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

अंबिकापुर । देर शाम अपनी पत्नी के साथ घर से बाहर बैठे युवक पर अज्ञात लोगों ने जान लेने की नियत से गोली चला दी गोली युवक के पेट पर लगी. हमले में युवक के दाहिने हाथ का अंगूठा कटकर अलग हो गया युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़ित का नाम देवकुमार है वह गांधीनगर थाना थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर के कुशवाहा पारा में अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता है।
मंगलवार को लगभग 8:30 बजे पत्नी के साथ अपने किराए के घर के सामने बैठा था तभी अज्ञात लोग जिन्होंने नकाब पहन रखा था वहां पहुंचे और उस पर गोली चला दी गोली युवक के पेट मे लगी इस हमले में युवक के दाहिने हाथ का अंगूठा भी कटकर अलग हो गया . आसपास के लोगों ने डायल 112 पर कॉल किया जानकारी मिलने पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।




