अंबिकापुर : तीसरे चरण के टीकाकारण के लिए 28 अप्रैल से शुरु होगा पंजीयन
अम्बिकापुर / तीसरे चरण के तहत 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों को कोरोना टीकाकरण के लिए पूर्व की भांति कोविन एप्प या आरोग्य में पंजीयन कराना होगा। पंजीयन 28 अप्रैल से तथा टीकाकरण 1 मई 2021 से प्रारंभ होगा। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया गया है। पात्र व्यक्ति टीकाकरण के लिए कोविन एप्प में ऑनलाईन पंजीकरण कराएंगे। निजी अस्पताल 1 मई से 18. 44 वर्ष तक के व्यक्तियों के टीकाकरण हेतु लाभार्थियों को ऑनलाईन स्लॉट सत्र प्लान कर 28 अप्रैल से प्रदर्शित कर सकेंगे।
कोविड-19 टीकाकरण सेवा प्रदाय करने हेतु समस्त शासकीय एवं निजी कोविड.19 वैक्सीनेशन सेंटर को पूर्वानुसार कोविन में रजिस्टर करना अनिवार्य होगा तथा समस्त कोविड-19 टीकाकरण एवं एईएफआई प्रकरण को कोविन पोर्टल में अद्यतन करना होगा। टीकाकारण पश्चात सर्टिफिकेट भी जारी की जाएगी। शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं को कोविड-19 वेक्सीनेशन सेंटर बनाने के लिए योग्यता पूर्वानुसार होगी जबकि अन्य किसी भी निजी स्वास्थ्य संस्था में कोविड कोविड.19 नेशन सेंटर बनाने हेतु कोल्डचेन उपकरण तथा पर्याप्त संसाधन क्षमता, प्रतीक्षालय, टीकाकरण एवं टीकाकरण पश्चात निगरानी हेतु निगरानीकरण कक्ष, वैक्सीनेटर एवं वेरिफायर की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता, टीकाकारण पश्चात एईएफआई के प्रबंधन हेतु भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार व्यवस्था होना चाहिए। औद्योगिक संस्थओं में भी कोविड टीकाकरण सेंटर व्यवस्थओं के उपलब्धता के आधार पर बनाए जा सकेंगे।