छत्तीसगढ़ : 10वीं की परीक्षा निरस्त.. 12वीं की परीक्षा स्थगित, 10वीं के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर मिलेगा नंबर..असंतुष्ट होने की स्थिति में श्रेणी सुधार हेतु परीक्षा दे सकते हैं छात्र
राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने 10वीं बोर्ड परीक्षा नहीं लेने का फैसला किया है इसके साथ ही 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया भी है. ज्ञात हो कि 9 अप्रैल को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी कर कर 15 अप्रैल से होने वाली दसवीं बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया था किंतु प्रदेश में बढ़ते कोविड-19 के मामलों की वजह से अब दसवीं बोर्ड की परीक्षा रद्द हो गई है वही 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं . 12वीं कक्षा की परीक्षा 3 मई से 24 मई तक प्रस्तावित थी जिसे अब आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है
“माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोनावायरस की वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मंडल की कक्षा दसवीं की परीक्षा निरस्त की जाती है मंडल द्वारा जारी असाइनमेंट के आधार पर विद्यार्थियों का अंक प्रदाय किए जाएंगे यदि किसी छात्र में असाइनमेंट नहीं किए हैं या असाइनमेंट में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त नहीं किए हैं तो ऐसी स्थिति में उसे न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्रदाय किए जाएंगे यदि कोई विद्यार्थी प्राप्त अंकों से असंतुष्ट रहता है तो कोरोना महामारी नियंत्रित होने के पश्चात उसे श्रेणी सुधार हेतु परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी”