रायपुर के निजी कोविड-19 अस्पताल में लगी आग एक की मौत एक गंभीर
रायपुरः रायपुर के पचपेड़ी नाका चौक स्थित राजधानी हॉस्पिटल में आग लगने की खबर आ रही है आग इतनी भीषण थी कि मरीजों को स्ट्रेचर में डालकर अस्पताल के बाहर लाया गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पचपेड़ी नाका स्थित राजधानी अस्पताल को कोविड केयर हॉस्पिटल भी बनाया गया है हॉस्पिटल में लगभग 50 कोरोना मरीज भर्ती थे. जहां आईसीयू में लगे पंखे में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. देखते देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. जिसके बाद आईसीयू सेंटर में भर्ती कोविड संक्रमित मरीजों को अफरा-तफरी में अस्पताल से बाहर निकाला गया. इस दुर्घटना में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है मरीज की मौत झुलसने से हुई है अथवा दम घुटने से अभी यह स्पष्ट नही है।
आग लगने के बाद दमकल और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर अस्पताल में लगी आग को बुझाने का काम कर रही है.