चौकी जड़गा: प्रभारी ने छेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर किये हैं कड़े इंतजाम,लोगो को दी जा रही है समझाईश…
अरविंद शर्मा कटघोरा / जड़गा: क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते आकड़ो को लेकर पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम श्री संजय मरकाम ने जड़गा छेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है लिहाजा चौकी जड़गा प्रभारी श्री अफसर खान ने छेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजामात किये हुए।छेत्र के सभी सीमाओं पर पुलिस की कड़ी पहरेदारी भी सुनिश्चित की गई है।कटघोरा एसडीओपी श्री रामगोपाल करियारे के निर्देशन में थाना कटघोरा प्रभारी श्री अविनाश सिंह की अगुवाई में चौकी जड़गा प्रभारी श्री अफसर खान के नेतृव में हमराह स्टाफ द्वारा छेत्र के आमजन की सुरक्षा हेतु कड़े इंतजामात किये हुए हैं। लाग डाउन प्रोटोकॉल के तहत अनावश्यक रूप से किसी को भी घरों से निकलने की इजाजत नही है।कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन भी अपनी परवाह किये बगैर छेत्र की सुरक्षा में चौबीसों घण्टे अपनी सेवाएं देने में लगी हुई है।
छेत्र में कोरोना वायरस के बढ़ते आकड़ो को लेकर पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम ने जड़गा को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है।जिला कलेक्टर श्रीमति किरण कौशल ने 12 अप्रैल से जिले में लाग डाउन की घोषणा कर दी थी,जिले के सभी शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में लाग डाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है।ग्रामीण छेत्र जड़गा में भी लाग डाउन को लेकर पुलिस ने कड़े इंतजामात किये हुए हैं।चौकी प्रभारी श्री अफसर खान के नेतृत्व में छेत्र के सभी सीमाओं पर आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी हुई है।बिना कारण बेवजह घूमने वालो को पुलिस कड़ी फटकार लगाकर घरों में रहने की समझाईश दे रही है और दुबारा बेवजह घूमते पाए जाने पर लॉग डाउन प्रोटोकॉल का उलंघन मानते हुए पुलिस सवैधानिक कार्यवाही कर सकती है।सभी अपने घरों में रहकर अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा तय कर शासन के कार्यो में सहयोग प्रदान करे ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते आकड़ो में गिरावट आने के साथ रोकथाम हो सके।
चौकी जड़गा प्रभारी श्री अफसर खान ने छेत्रवासियों से अपील की है कि सभी अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे।बेवजह घरों से निकलकर स्वयं व अपने परिवार को खतरे में ना डाले,छेत्र में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं।बिना वजह घूमते पाए जाने पर लॉग डाउन प्रोटोकॉल का उलंघन मान पुलिस एफआईआर दर्ज कर सकती है। आप सभी से निवेदन है घरों में रहकर सुरक्षित रहे और पुलिस का सहयोग करे।
खतरनाक वायरस के बीच पुलिस हमारी सुरक्षा में चौबीसों घण्टे सेवाएं दे रही है।परिवार से दूर रहकर पुलिस कर्मी इस जानलेवा वायरस से अपनी परवाह किये बगैर हमारी सुरक्षा में लगातार ततपर हैं।ऐसे खतरनाक हालतों में हमें एक अच्छे नागरिक होने का फर्ज अदा करते हुए पुलिस का सहयोग करना चाहिए और इस वायरस की रोकथाम में सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए।इस वायरस को हम सब मिलकर ही नष्ट कर सकते हैं।