प्रबंधन पर अव्यवस्था का आरोप.. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल अंबेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर.. मचा हड़कंप
रायपुर। प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस भयावह होता जा रहा है इसी बीच छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रायपुर के अंबेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है। कोरोना संकट काल में इस घोषणा से हड़कंप मच गया है। इससे अस्पताल की व्यवस्था चरमरानी तय है। मरीजों का उपचार भी प्रभावित हो जाएगा। नाराज चिकित्सकों ने अस्पताल के सीएमओ को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दे दी है। चिकित्सकों का आरोप है कि न तो पीपीई किट मिल रही है और न ही ग्लब्स। फेस मास्क सहित अन्य जरूरी सामान नहीं मिल रहे हैं। सारी दिक्कतों से कई बार अधीक्षक और डीन को अवगत कराया गया है। इसके बाद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में कोरोना से बुरा हाल है बढ़ते संक्रमण के बीच मौतों का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल भीमराव अंबेडकर के हालात बहुत ही खराब हैं. सोशल मीडिया पर अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में उस जगह को दिखाया गया है, जहां मरीजों के शव रखे गए हैं. इतनी बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमितों के शव दिखाई दे रहे हैं कि वहां इन्हें रखने की जगह तक नहीं है.वायरल वीडियो में अस्पताल में हर तरफ शव दिखाई दे रहे हैं. कहीं भी शवों को रखने की जगह तक नजर नहीं आ रही है. यहां तक कि अस्पताल का फ्रीजर पूरी तरह से शवों से भरा नजर आ रहा है. ऐसे में जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर जाना चिंताजनक है।