मीडिया कर्मी युवती से अवैध रेत उत्खनन में लगे ट्रेक्टर मालिक ने की दबंगई,कहा-तुम मेरी पहुँच व ताकत को नही जानते…तुम्हे रातोरात उठवा दूंगा।
अरविंद शर्मा कटघोरा: रसूखदार दबंगों की दबंगई व हरकतें आमनागरिको तक ही सीमित नही है अब मीडिया कर्मियों पर भी इनकी दबंगई नजर आने लगी है।इनके बढ़ते हौसलों से आमनागरिक सहित मीडिया कर्मी भी रोजाना रूबरू हो रहे हैं।ऐसा ही एक मामला थाना कटघोरा में मीडिया कर्मी का आया है जहाँ मीडिया कर्मी युवती ने शिकायत पत्र देकर थाना कटघोरा में न्याय की गुहार लगाई है।
दरअसल पूरा वाक्या अवैध रेत परिवहन से जुड़ा हुआ है।जहाँ मीडिया कर्मी युवती को मुखबिर से दिनाक 11/04/2021 को सूचना मिली थी की ट्रेक्टर के माध्यम से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है जिसके उपरांत मीडिया कर्मी युवती अपने सहयोगियों के साथ मौका पर पहुंच कर रेत परिवहन कर रहे ट्रेक्टर ड्राइवर से रेत परिवहन के संबंध में आवश्यक रॉयल्टी की मांग की,जिस पर ट्रेक्टर चालक ने रेत परिवहन से सम्बंधित रॉयल्टी प्रस्तुत न कर गोल मोल जवाब देने लगा।लिहाजा मीडिया कर्मी युवती ने अवैध रेत परिवहन की जानकारी खनिज विभाग को देने की बात कही,तो ट्रेक्टर चालक ने ट्रेक्टर मालिक को फोन कर जानकारी दी,जिस पर ट्रेक्टर मालिक देवनारायण सिंह पिता नोहर सिंह निवासी बिंझरा मौक़े पर पहुचे और सीधे मीडिया कर्मी युवती पर बरस पड़े,अभद्र व्यवहार कर अपशब्दों की बौझार कर दिए।जिस पर मीडिया कर्मी युवती मौके से बिना कुछ कहे निकल ली और सीधे थाना कटघोरा पहुँच घटना की लिखित प्रारंभिक सूचना दी।युवती ने अपने शिकायत पत्र में जिक्र किया है कि ट्रेक्टर मालिक देवनारायण ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार कर धक्का मुक्की करते हुए गाली गलौज की है तथा तुम जैसे छोटे मोटे पत्रकारों को तो मैं रातों रात उठवा दूंगा तुम लोग मेरी पावर व ताकत को नही जानते और तुम तो लड़की हो तुम्हे तो कोठे पर बैठा दूंगा।मीडिया कर्मी युवती ट्रेक्टर मालिक की बातों को सुनकर हतप्रभ रह गई तथा मौका पर अपने आपको शर्मिंदा होते देख वहाँ से बिना कवरेज किये वापस लौट गई।इस पूरे वाक्या ने यह तो साबित कर दिया कि रसूखदार दबंगो को प्रशासनिक संरक्षण भरपूर मिल रहा है जो इन्हें प्रसाशन के नियम कायदों का रत्ती भर भी भय नही है।ये दबंगई अब मीडियाकर्मियों को भी अपनी दबंगई का हिस्सा बनाने से बाज नही आ रहे हैं। बिना रॉयल्टी कटवाए ट्रेक्टर मालिक धड़ल्ले से अवैध रेत परिवहन कर रहे हैं।प्रतीत होता है खनिज विभाग के सुस्त रवैये व संरक्षण से इनके हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।विश्वनीय सूत्रों ये ज्ञात है कि रेत परिवहन कार्य मे लगे ट्रेक्टर मालिको से खनिज विभाग के कर्मचारियों द्वारा हर महीने मोटी रकम वसूल की जाती है नतीजतन इन ट्रेक्टर मॉलिको के होसलो में इजाफा बना हुआ है।