गांव में क्वारण्टाईन सेंटर फिर से होंगे सक्रिय ,बोर्ड परीक्षा केंद्रों को छोड़कर सभी स्कूल तथा छात्रावास को चिन्हांकित करने कलेक्टर का आदेश
अम्बिकापुर / राज्य शासन के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम हेतु जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में क्वारान्टाईंन सेंटर फिर से सक्रिय किये जायेंगे। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के द्वारा सभी जनपद सीईओ को इस सम्बन्ध में कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिए गए है। क्वारान्टाईंन सेंटर के लिए बोर्ड परीक्षा केंद्रों को छोड़कर सभी उपयुक्त स्कूल तथा छात्रावास को चिन्हांकित करने कहा गया है। निर्देश के अनुपालन में अब तक अम्बिकापुर जनपद में 102, बतोली जनपद में 43,मैनपाट जनपद में 44 तथा लुंड्रा जनपद में 4 क्वारान्टाईन सेंटर चिन्हांकित कर लिए गए है। इन क्वारानटाईने सेंटरो में बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को रखा जाएगा ताकि कोविड संक्रमण के प्रसार में रोक लगे। जिस गांव का व्यक्ति है उसे उसके गांव के नजदीकी क्वारान्टाईन सेंटर में रखा जाएगा।