रायगढ़ और धमतरी में भी लॉकडाउन, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध

हिंद शिखर न्यूज़। कोरोना से बिगड़ते हालातों के मद्देनजर अब रायगढ़ और धमतरी जिले के कलेक्टर ने भी लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया है रायगढ़ जिले के अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र को 14 अप्रैल प्रातः 6:00 बजे से दिनांक 22 अप्रैल रात्रि 12:00 बजे तक कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। धमतरी जिले में 11 अप्रैल से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है
लॉकडाउन के दिनों मे सिर्फ आपातकालीन और अति आवश्यक सेवाओं से जुड़ी संस्थाओं को ही छूट रहेगी। इसके अलावा सुबह के समय में सिर्फ अखबार के हाकर और दूध बांटने वालों को सुबह व शाम को एक-एक घंटे की छूट दी गई है।
इसके अलावा किराना, राशन और सब्जी की दुकानों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है। इस बार बिना किसी कारण के बाहर निकलने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही उनसे जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।