अब कोविड पॉजिटिव मरीज घर के सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आने तक रहेगा कंटेनमेंट
अम्बिकापुर / कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने मंगलवार को यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कोविड टीकाकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि इस बार ऐसे देखने को मिल रहा है कि किसी परिवार के एक सदस्य के कोविड पॉजिटिव आने पर उस परिवार के सभी सदस्य पॉजिटिव निकल रहे हैं। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोविड पॉजिटिव मरीज के घर को तब तक कंटेनमेंट में रखें जब तक कि परिवार के सभी सदस्यों का रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाता। कंटेनमेंट में रखे गए घर के सदस्यों को घर से बाहर घूमना पूर्णतः प्रतिबंधित करें।
कलेक्टर ने कहा कि कांटेक्ट ट्रेसिंग दल के सदस्य हमेशा सक्रिय रहें। प्रतिदिन एंटीजन रिपोर्ट आने के हर 2 घंटे का रिपोर्ट लेकर कांटेक्ट ट्रेसिंग पूरा करें। इसी प्रकार आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने के 4 घंटे के भीतर पॉजिटिव मरीज के कांटेक्ट ट्रेसिंग करना सुनिश्चित करें ताकि मरीज के संपर्क में आए व्यक्ति की कोविड जाँच तत्काल किया जा सके और संक्रमण फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि होमआइसोलेशन के मरीजों की कड़ी निगरानी करें। उन्हें समय पर दवाई एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि पूर्व की तरह सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता होमआइसोलेशन में रहने वाले मरीजो के घर -घर जाकर दवाई पहुंचाएं। स्वास्थ्य विभाग पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध कारना सुनिश्ति करे।
कलेक्टर ने कहा कि आज 6 अप्रैल से केवल शहरी क्षेत्रों में ही कोविड टीकाकरण का अभियान शुरू किया गया है और अगले 2 दिन में सभी पात्र लोगो के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के लिए टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि अम्बिकापुर नगर निगम के सभी 48 वार्डों में आज से टीकाकरण शुरू हो गया है। नगर पंचायत सीतापुर और लखनपुर में 5-5 टीकाकरण केंद्र शुरू करें। हर हाल में अगले 3 दिन में सभी पात्र लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करें।