छत्तीसगढ़राज्यसरगुजा संभागसूरजपुर

ग्रामीण युवाओं एवं शिक्षकों द्वारा ग्रुप बना “पढ़ई तुंहर दुआर” पोर्टल से अध्ययन कर बच्चे अपना कोर्स कर रहे पूर्ण..

पोड़ी मोड़-प्रतापपुर। सूरजपुर जिले के ब्लॉक प्रेमनगर जिसके आखिरी छोर में स्थित कालीपुर के छात्रों ने ऑनलाइन पोर्टल में अध्ययन करने रुचि दिखा रहे हैं।छत्तीसगढ़ सरकार की शिक्षा विभाग के लिए की गई नई पहल पढ़ई तुँहर दुआर पोर्टल जिसका उद्देश्य लॉक डाउन के समय घर में रहकर अनुशासन का पालन करते हुए ऑनलाइन पढ़ाई करना। इस पोर्टल में सबसे पहले सभी शिक्षक और छात्रों के मोबाइल नम्बर डालकर कक्षावार ग्रुप बनाया गया जिसमें विषय विशेषज्ञों के द्वारा समय सारिणी के अनुसार ऑनलाइन अध्यापन कराया जा रहा है। जिसका उपयोग लॉक डाउन के इस समय में छत्तीसगढ़ के छात्र छात्राओं के द्वारा किया जा रहा है। शुरुवाती दौर में छात्रों का रुझान इस पोर्टल में कम दिख रहा था लेकिन लगातार लॉक डाउन का समय बढ़ना और शिक्षकों का निरंतर प्रयास एवं प्रेरित करने से अब छात्र छात्राओं की रुचि बढ़ती जा रही है। प्रेमनगर ग्रामीण अंचल है जहां के छात्र छात्राएं भी अब इस लॉक डाउन के समय का सदुपयोग करते हुए पोर्टल पर अपने क्लास के समय पर ऑनलाइन होकर जुड़ जाते हैं और शिक्षकों के द्वारा भी लगातार सहयोग और गृह कार्य कराया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी लेने प्रेमनगर मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने प्राथमिक शाला कालीपुर के शिक्षक बसंत प्रजापति से बात की उसने बताया की हमारे ग्राम के अधिकांश छात्र छात्राएं शासन की नई पहल पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल से अध्ययन कर अपना कोर्स पूर्ण कर रहे हैं और आगे बताया कि इस संबंध में ग्राम के सभी व्हाट्सएप्प वाले युवाओं और ग्रामवासियों का एक ग्रुप बनाया गया है जिसमें सभी शिक्षक भी जुड़े है जिनके द्वारा प्रतिदिन विषय से संबंधित सामग्री भेजकर बच्चों को दिखाने कहा जाता है, जिसका भी लाभ छात्र छात्राएं अपने अध्यापन में कर रहे हैं। कोरोना महामारी के प्रभाव के इस समय में घर से निकलना मुश्किल है इस स्थिति में अपने सभी कार्य घर में रहकर पूर्ण करना है इसी तारतम्य में बच्चे ऑनलाइन पोर्टल पढ़ई तुंहर दुआर से अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। इस पोर्टल से ज्यादा से ज्यादा उपयोग करवाने हेतु प्रेमनगर बीईओ आलोक सिंह ने सभी संकुल समन्वयकों को कहा है कि अपने अपने संकुल क्षेत्रों में छात्र छात्राओं को प्रेरित करे। प्रेमनगर में इस कार्य को सफल बनाने एबीईओ प्रताप पैंकरा, संकुल समन्वयक मनोज पाण्डेय, कमलेश्वर यादव,पुष्पराज पाण्डेय, ठाकुर सिंह, सतीश साहू, देवनारायण साहू, विजयनारायण त्रिपाठी, अरविंद पाण्डेय, रामानंद जायसवाल, रामस्नेही साहू, ललन राम साहू,अमरजीत यादव, संतलाल साहू और शिक्षकों के द्वारा सक्रियता से अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button