जशपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव नहीं, पर संक्रमित लोगों के पास रहे लोगों की हुई पहचान
जशपुर:- जशपुर जिले में कोई भी कोरोना पॉजिटिव तो पाया नहीं गया है, पर संक्रमित लोगो के पास रहे लोगो की पहचान हो गई है,एक पत्र को नहीं समझने के कारण अफवाह फैल गया है।पत्र में यह बताया गया है कि जिस ट्रेन से बिलासपुर आए गए मजदूर पॉजिटिव पाए गए, उस ट्रेन में जशपुर जिले के 6 लोग भी सफर किए थे,जिनकी पहचान हो गई हैं कलेक्टर ने सभी 6 लोगो को कोरोनटाईन में रखने के निर्देश दिए हैं, कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया जिले में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नही है, परन्तु भविष्य को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।जनपद व पंचायतों एवं नगरीय निकायों में अनियमितता पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा किसी भी अमला की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी,कोरोनटाईन नियमों की अवहेलना करने पर FIR दर्ज किया जायेगा, यदि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी लापरवाही करते है तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।
धारा 144 की लापरवाही जिले के कई स्थानों में सामने आ रहीं है, व्यपारिक प्रतिष्ठानों में बिना सोसल डिस्टेंस के लोगो की भीड़ हो रही है और लोग बिना मास्क के सड़कों पर घुमते नज़र आ रहे है,वही हर दिन सैकड़ों मजदूर महराष्ट्र दिल्ली व कई अन्य राज्यों से जशपुर आ रहे है।
जशपुर जिले की सीमाओं को देखें तो जिले के चारों ओर सीमा पर कोरोना संक्रमित की जानकारी आ रहीं है,ऐसे में जशपुरवासियों का भाग्य उनके अनुशासन पर निर्भर करता है।