जज्बे को सलाम : आग बुझाने एसडीएम अनिकेत साहू वन अमले के साथ रात ग्यारह बजे चढ़े पहाड़ पर.. सामूहिक प्रयास से रामगढ़ के सिंदूर घुटरा पहाड़ में लगे आग पर काबू पाया गया.. समय पर आग बुझा लिए जाने से रामगढ़ पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा जलने से बचा
उदयपुर -सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ के सिंदूर घुटरा पहाड़ में शनिवार की रात आग लग गई थी। जिसे वन एवं राजस्व अमले की मदद से आग पर काबू पा लिया गया . आग बुझाने एसडीएम अनिकेत साहू वन अमले और स्थानीय लोगों के साथ रात ग्यारह बजे पहाड़ पर चढ़े. सब के साथ मिलकर सामूहिक प्रयास से रामगढ़ के सिंदूर कोटरा गुटखा पहाड़ पर लगे आग पर काबू पाया गया समय पर आग पर काबू करने से रामगढ़ पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा आग मे जलने से बच गया।
घास और जमीन पर गिरे पत्तों के जलने के अलावा वृक्षों के सूखे तने भी जले हैं मौसम गर्मी का होने की वजह से तथा ग्रामीणों द्वारा महुआ बीनने के लिए पेड़ों के पत्तों को आग लगाने की वजह से वह आग जंगल में फैल रही थी। जिसे सफाई कर क्रास सेक्शन बनाए जा रहे हैं ताकि वह फैले ना और ज्यादा नुकसान ना हो पहाड़ों पर जंगल होने के चलते इसे बुझाने में थोड़ी कठिनाई आई परंतु आग बुझाने में एसडीएम अनिकेत साहु, परिक्षेत्र सहायक जुगेश साहू, वन रक्षक गिरीश बहादुर सिंह भरत अमरनाथ शशिकांत सिंह नंदकुमार स्थानीय निवासी आकाश जायसवाल सहित अन्य लोग आग बुझाने में सक्रिय रहे।