शासकीय हाई स्कूल गणेशपुर और गुमगरा के स्कूली छात्राओं को कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने किया निशुल्क सायकल वितरण

हिंद शिखर न्यूज लखनपुर:- छत्तीसगढ़ शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना निशुल्क सरस्वती सायकल योजना का वितरण कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने किया। कार्यक्रम की सुरुवात माता सरस्वती जी की प्रतिमा पे दिप जलाकर और पुष्प अर्पित कर की गई। मंगलवार को शासकीय हाई स्कूल गणेशपुर में 26 और गुमगरा में 42 स्कूली छात्राओं को निशुल्क सरस्वती सायकल वितरण प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव और लखनपुर शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष अमित सिंह देव ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत लखनपुर रमेश जयसवाल,सिर कोटगा उपसरपंच सतेंद्र रॉय,कांग्रेस पार्षद असफाक खान,गोरता उपसरपंच मुकेश सिंह, कांग्रेस आईटी सेल प्रभारी मक़सूद हुसैन, उमाशंकर राजवाडे उपसरपंच गणेशपुर, छोटे लाल राजवाडे, अनिल कुमार राजवाडे, गुमगरा सरपंच लोकनाथ, उपस्थित रहे। बालक के शिक्षित होने से एक व्यक्ति शिक्षित होता है, मगर बालिका के शिक्षित होने से दो परिवार शिक्षित होते है।उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव ने अपने उदबोधन में कही। उन्होंने कहा आप लोगों को यह सायकल पढ़ने के लिए दी जा रही है आप सब इसे संभाल कर अपने पास रखे। जप उपाध्यक्ष और शिक्षा स्थायी समिति के अध्यक्ष अमित सिंह देव ने कहा कि सद्गुड़ के बिना मनुष्य वैसा ही हैं जैसा कि सौरभ के बिना पुष्प। आज हमारे यहाँ कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस की सरकार सभी वर्गों का भला सोचती है, इसी कड़ी में छात्राओ को पढ़ने में , आने जाने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए हमारे छत्तीसगढ़ के मुखिया मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी इस छेत्र के विधायक और छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री टी एस सिंह देव, स्कुली शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह जी ने बेहतर क़्वालिटी की सायकल आप सभी के लिए भेजी है। आप इस सायकल का बेहतर उपयोग करे। आज हर छेत्र में छात्राएं आगे बढ़ रही है जो बहुत ही खुशी की बात है। सरकार की मंशा है कि बालिका हर छेत्र में आगे बढ़े। आप सभी अच्छे से पढ़ाई करे और अपने माता पिता, गुरुजनों, ग्राम, देश, प्रदेश का नाम रोशन करें। पूरा देश आज कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है उससे भी हम सभी को डरना नही है बल्कि लड़ना है। आप सभी समय समय पर अपने हाथों को साबुन से धोते रहे, फिजिकल डिस्टेंस, सेनिटाइजर,और मास्क लगाकर रखें। कार्यक्रम को कृपाशंकर गुप्ता और रमेश जयसवाल ने भी संबोधित किया। इस दौरान गणेशपुर प्राचार्य सुमेधा तिवारी, पी एन मिश्र, विनीता साय, अविनाश कुजूर, अंजू मुनमुन तिर्की, ललिता देवी, गुमगरा प्राचार्य श्यामलाल, राजकुमार भगत, सुदेश कुमार बंजारे, चित्रलेखा गुप्ता , योगिता रानी अमित कुमार कुजूर, अनिता यादव, अमृता सिंह, अल्फांसो तिग्गा, राजेश कुमार तिग्गा सहित स्कुली स्टाफ और ग्रामीण उपस्थित रहे।