अम्बिकापुर

दो दिवसीय स्वयं सेवी शिक्षकों का प्रौढ़ शिक्षा संचालन का हुआ समापन

हिंद शिखर न्यूज लखनपुर:- लखनपुर जनपद पंचायत के सभा कक्ष कार्यालय में दो दिवसीय प्रौढ़ शिक्षा स्वयं सेवी शिक्षकों का कार्यक्रम मंगलवार को समापन हुआ। समापन अवसर में मुख्य अतिथि जप उपाध्यक्ष और शिक्षा स्थायी समिति के अध्यक्ष अमित सिंह देव मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सिर कोटगा उपसरपंच सतेंद्र रॉय, लखनपुर पार्षद असफाक खान , कांग्रेस आइटी सेल प्रभारी मक़सूद हुसैन उपस्थित रहे। समय के साथ चलना सीखो यही जिंदगी का सबक है, समय से तालमेल बनाना नही आया, जिंदगी की रेस अगर हार गए तो बचेगा क्या पास तुम्हारे, समय की अहमियत को पहचानो जिंदगी की रेस कर लो मुट्ठी में उक्त बातें जनपद उपाध्यक्ष और शिक्षा स्थायी समिति के अध्यक्ष ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। 15 वर्ष से अधिक असाक्षरों को 120 घण्टे पढ़ा लिखा कर तथा अंक ज्ञान करा कर उन्हें शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ा जाना है। पढ़ना लिखना अभियान के तहत स्वयं सेवी शिक्षकों की भूमिका, नवाचारों गतिविधिया, डिजिटल माध्यम का उपयोग, पढ़ाने के तरीके आप सभी स्वयं सेवी शिक्षकों का काम बहुत ही प्रशंसनीय है। आप सभी को 10 लोगो को पढ़ा लिखाकर साक्षर बनाना है पर 10 से काम नही चलने वाला जितने लोगो को हो सके आप साक्षर बनाये। आप सभी शिक्षकों को बहुत बहुत बधाई और सुभकामनाये। कार्यक्रम में जनपद सी ई ओ अजय सिंह, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह, मंडल संयोजक अरविंद गुप्ता, मास्टर ट्रेनर भागीरथी कुमार , अजय, विवेक गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जप उपाध्यक्ष अमित सिंह देव के हाथों द्वारा 210 स्वयं सेवी शिक्षकों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button