मुख्यमंत्री के विधानसभा में एक ही दलित परिवार के 5 लोगों की हत्या व प्रदेश में दलितों पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में भाजपा ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन
अंबिकापुर। अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष नकुल सोनकर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के स्वयं के विधानसभा क्षेत्र पाटन के ग्राम बठेना मे एक ही दलित परिवार के पांच लोगों के संदेहास्पद हुई मौत एवं जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करने व मामले को षंडयंत्र के तहत दबाने के प्रयास करने व दलितो पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में सरगुजा जिला के मुख्यालय अम्बिकापुर सहित सभी 12 मण्डलों में मुख्यमंत्री भूपेष बघेल का पूतला दहन कर विरोध प्रदर्षन किया गया जिस कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री एवं मोर्चा प्रभारी अभिमन्यु गुप्ता, जन्मजय मिश्रा, अमरजित छाबडा, छोटू थाॅमस, गांधी पासवान, ध्रवकुमार रवि, शम्भू सोनकर, राजकुमार बंसल, विनोद हर्ष, रामप्रवेष पाण्डेय, वेदान्त तिवारी, संजू वर्मा, ज्योति चैरिसिया, गणेष कष्यप, राजू पांडे, दीपक गर्ग, सुरजित सिंह, दीपक सिंह, अतिष सिंह, दीपक सोनी, बल्लू शर्मा, आषिष अग्रवाल, भीम सोनकर, क्रान्ति सोनकर, अंकित तिर्की, सरद सिन्हा, दीपक यादव, काषी केषरी, अर्जुन कष्यप, आलोक, सुमित एवं सैकडो भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।