सरगुजा कलेक्टर ने एनएच का किया निरीक्षण जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश
लखनपुर । सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा 17 मार्च दिन बुधवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे लखनपुर स्टेट बैंक के समीप एनएच का औचक निरीक्षण करते हुए विभाग सहित ठेकेदार को जल्द सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा कलेक्टर संजीव झा से शिकायत की गई थी सड़क निर्माण में लगे निर्माण कंपनी द्वारा धीमी गति से कार्य किया जा रहा है साथ ही विद्युत पोल को स्थानांतरित नहीं करने से घंटो जाम की स्थिति निर्मित होती है और ठेकेदार के द्वारा समय-समय पर सड़कों पर पानी का भी छिड़काव नहीं किया जाता है जिसके बाद सरगुजा कलेक्टर संजीव झा ने ठेकेदार को निर्देश देते हुए सड़क निर्माण कार्य में मशीनों की संख्या एवं श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए एनएच के विद्युत पोलों को स्थानांतरित करते हुए जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने की बात कही है इस दौरान लखनपुर एसडीएम अनिकेत साहू सड़क परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारी नायब तहसीलदार एजाज हाशमी ठेकेदार सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।